India-Pak ODI Rivalry

ImageImage

 

 

Remember 1992 World Cup (WC) India-Pakistan  match- it was an interesting clash between the two arch rivals in which India made 216 thanks to Sachin Tendulkar’s 55 and bundled out Pakistan for 173- winning the match by 43 runs. This was the first match between these two neighbors in any World Cup- here, we are talking about the fifth WC. Prior to this, India & Pak never played each other in any of the previous four World Cups- Ironical, isn’t it? This WC had a unique format, which was never tried before and has never been tried after this edition- all the competing team (nine in all) had to play each-other and top four teams would have reached the Semi-Finals i.e. there were no groups then and therefore, India and Pakistan eventually faced each other. Interestingly, after this win, India have played Pakistan four times in subsequent World Cups and won all of them. Thus, in a way, this win set the tempo for future triumphs. Is it? I beg to differ.

In those days, Pakistan used to dominate India and this domination began from that (in)famous match of Sharjah in 1986, when Javed Miandad hit Chetan Sharma for six on the last ball of the match. We need to look at the stats to understand how this last ball six affected the psyche of Indians post this match. Prior to this match, India and Pakistan had played 16 matches in which India won 8 matches and Pakistan 7 matches with one ended without a result- pretty evenly matched results. Post this match, India played Pakistan 20 times before the above mentioned World Cup Match and won only 3 match losing 16 matches- most of them at Sharjah Cricket Ground ( 8 losses against 1 win).

Therefore, this win at Sydney Cricket Ground was a sort of aberration when India won, otherwise India would surrender against Pak at the drop of the hat. The most poignant moment of this match is Javed Miandad’s jumping act to mock Kiran More. Indian captain Mohd. Azharuddin was furious at his act and complained to the umpires. Umpires intervened and the game went on but the kind of protest Indians registered just gave the glimpse of “gentlemanly” character Indian team used to exhibit then. Think of it- they didn’t say anything to Miandad; not a single word just some stares. Contrast this with the current bunch of players and imagine what the likes of Kohlis and Ranias would have done in similar scenario- they would have hounded him like a pack of wolves. They would not have let him simply go with a simple stare. I feel their act is more welcome than what Indians did then because sometimes aggression should not only be shown through your game but also through your demeanour, body-language and even words and that is how shackles of intimidation is broken.

Even after win in 1992, stranglehold of intimidation was not broken from Indian Psyche and they kept on losing to Pakistan. It was only in 1996, when Venkatesh Prasad clean bowled Aamir Sohail and celebrated with no holds barred that the nation burst in a war-cry and shouted to Miandad & Co. – your decade of bullying is over; let’s fight on equal terms now. The significance of 1996 wins can be demonstrated by the fact that India and Pak has met 83 times after that out of which India has won 36 times and lost 44 times- a more equitable distribution of wins and losses.

जय गणतंत्र

Image

भावनाएं उमड़ रही हैं – देश करवटें ले रहा है | परिवर्तन को ले कर आज जन-मानस में जितना जोश है, वो पैमाना है इस देश की व्याकुलता का; वो एक संकेत है राष्ट्र की आकुलता का | ये सवा अरब का देश, जो कि सदियों से एक महान राष्ट्र रहा है, आज पुनः अपनी महानता का मानदंड खोज रहा है | ब्रितानी गुलामी ने जितना आहत इस देश के स्वाभिमान को किया उससे हम क्या उबार पाए हैं? क्या हमने ये सोचने का प्रयास किया है कि हमारा राष्ट्र अग्रणी था तो क्यों था? हमारे राष्ट्र की इस उर्वर भूमि ने हर क्षेत्र में इतने महान विचारक, इतने महान वैज्ञानिक, इतने महान कलाकार उत्पन्न किये तो कैसे किये? हमारे देश में सर्वप्रथम एक गणतंत्र (वैशाली) की नींव पड़ी तो कैसे पड़ी?

सत्य तो ये है कि हम अपनी जड़ से काट दिए गए हैं – अन्य सभ्यताओं के विषय में जानना अच्छी बात है लेकिन अपनी सभ्यता को जाने बिना वैसा ही है जैसे कि अपनी माँ को भूल कर दूसरे की माँ का गुणगान करना | हमें ये तो मालूम कि एटलस ने पृथ्वी को उठा कर रखा है, लेकिन हम ये भूल गए कि शेषनाग ने भी उस बोझ को वरण कर रखा है; हमें ये तो मालूम है कि होमर ने इलियड और ओडिसी नामक महाकाव्य लिखे हैं लेकिन हम ये भूल गए कि वेद-व्यास ने विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य लिखा है; हमें ये तो मालूम है कि पाइथागोरस ने एक थ्योरम दे रखा है लेकिन हम ये भूल गए कि उसी प्रमेय (theorem) को उससे पांच सदी पूर्व हमारे देश में बोधायन ने सिद्ध कर दिया था; हमें ये तो मालूम है कि पश्चिम की शहरीकरण व्यवस्था अच्छी है लेकिन हम ये भूल गए कि सदियों से हमारे गाँवों में स्थापित पंचायत व्यवस्था कितनी सुचारू और संवेदनशील है|

क्या हमे इसका जरा भी भान है कि जिस मिट्टी में हम पैदा हुए हैं, उसकी खुशबू ऐसी मदमस्त करने वाली है कि कोई भी यहाँ आये, यहीं का हो कर रह जाता है; जो सर्व-समावेशी गुण इस मिट्टी में हैं- कहीं और दुर्लभ हैं | तभी तो

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

                                                   सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा ||                                       (इकबाल)

आज आवश्यकता इस बात की है कि हमें इस देश की आत्मा के अन्दर झाँक कर देखना होगा, अपनी जड़ों को समझना होगा और इस अपार जनमानस, जो कि इस राष्ट्र के विकास में सहायक भी हो सकते हैं और बाधक भी, की शक्ति को सही दिशा में संदोहित करना होगा | जिस प्रकार काली मिट्टी में कपास और जलोढ़ मिट्टी में गन्ना अपने पूरे चरम के साथ विकसित और संवर्धित होते हैं; उसी तरह देश की नीतियों को यहाँ की अन्तर्निहित प्रतिभाओं के अनुसार ढालना होगा – तभी देश के विकास को चरम पर ले जाया जा सकता है; मात्र विदेशी नीतियों का अनुकरण करके नहीं | जिस दिन हम ये कर लेंगे, उस दिन हम विश्व के महानतम गणतंत्र बन जायेंगे |

जय हिन्द, जय भारत, जय गणतंत्र!!!!!!

गुमशुदा मोबाइल

Image

एक छात्रा जिसका मोबाइल पहली बार गुम हो गया था, पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट लिखवाने पहुँचती है | जिस अदम्य साहस का परिचय उसने दिया, वो दर्शाता है कि भारतीय व्यवस्था से पूरी तरह अनभिज्ञ है (अन्यथा कोई लड़की पुलिस थाने में मात्र एक मोबाइल के खोने पर जाने की हिम्मत कर पायेगी क्या?) खैर, जब खैनी खाते हुए पुलिसकर्मी से पूछती है कि क्या करना है तो जवाब होता है कि एक एप्लीकेशन लिख कर दे दो, देखते हैं |

लड़की (एप्लीकेशन देते हुए)- इसमें मैंने मोबाइल नंबर लिख दिया है | और कुछ लिखना है ?

कांस्टेबल – नहीं नहीं और कुछ नहीं, बस सौ रूपये दे दो |

लड़की – सौ रूपये| किस बात के?

कांस्टेबल- रिपोर्ट लिखने के; और किस बात के | मैं रिपोर्ट लिखने में मेहनत नहीं कर रहा हूँ ?

लड़की – पर एप्लीकेशन तो मैंने लिखा है | आपने क्या किया?

कांस्टेबल- पहली बार आयी है थाने में क्या? कुछ पता भी है कैसे होता है यहाँ काम ?

लड़की (कुछ सहम कर) – सॉरी सॉरी मुझे नहीं पता |

(लड़की सौ रूपये दे देती है और कांस्टेबल रिपोर्ट लिखने में मशगूल हो जाता है)

लड़की (कुछ याद करते हुए )- मुझे एक चीज़ याद आयी है, वो एप्लीकेशन में लिख दूं?

कांस्टेबल- क्या?

लड़की – IMEI नंबर |

कांस्टेबल- वो क्या होता है?

लड़की – ये मोबाइल का एक IMEI  नंबर होता है जिससे ये ट्रैक किया जा सकता है |

कांस्टेबल (ठहाके मार कर हँसते हुए) – तो तुम्हे लगता है हम इसे ट्रैक करने वाले हैं |

लड़की – हाँ! तो फिर रिपोर्ट क्यों लिख रहे हैं?

कांस्टेबल- रिपोर्ट इसलिए लिख रहे हैं कि तुम जा कर नए सिम के लिए आवेदन दे दो |

लड़की – और मेरे नए फ़ोन का क्या होगा जो मुझे जन्मदिन पर गिफ्ट मिला था|

कांस्टेबल- वो खो गया | उसे तुम भूल जाओ |

लड़की – ऐसे कैसे भूल जाओ | मैं बता रही हूँ कि कहाँ खोया है – आप खोज कर लाइए |

कांस्टेबल- ऐसे रोज़ सैकड़ो फ़ोन खोते रहते हैं | हम सब खोजते फिरेंगे क्या?

लड़की- तो फिर आपका काम क्या है?

कांस्टेबल (गुस्से में)- कुछ नहीं | कुछ काम नहीं है मेरा |

लड़की- तो फिर एप्लीकेशन क्यों लिया है?

कांस्टेबल- बताया तो जिससे कि तुम नए सिम के लिए आवेदन दे सको | (अपने आपमें गौरवान्वित होते हुए) हमारे रिपोर्ट लिखे बिने तुम्हे नया सिम नहीं मिलेगा |

लड़की – आप खोज नहीं सकते तो कम से कम ट्रैक तो करवाइए |

कांस्टेबल- ट्रैक-व्रैक नहीं होता है | मेरा खुद का मोबाइल खोया था तब तो ट्रैक करवाया नहीं – तुम्हारा फ़ोन ट्रैक करवाएंगे | सपना देख रही हो क्या |

लड़की- तो फिर एप्लीकेशन देने का कोई मतलब ही नहीं है |

कांस्टेबल- मतलब कैसे नहीं है – भविष्य में यदि कोई आतंकवादी घटना या कोई अनहोनी घटना घट जाती है उस नंबर से, तो हम ही तुम्हे खोजते हुए आ जायेंगे और तब तुम्हारा मोबाइल फ़ोन भी मिल जाएगा |

लड़की- मतलब! मुझे ऐसे किसी घटना का इंतज़ार करना चाहिए तब ही फ़ोन मिलेगा |

कांस्टेबल- हाँ |

लड़की – (थोड़ी देर रुक कर) आप बस इतना बता दीजिये कि इसको ट्रैक करवाने का तरीका क्या है | बाकी मैं खुद करवा लूंगी – आपसे तो कुछ होगा नहीं |

कांस्टेबल (गुस्से में ) – दिमाग ख़राब हो गया है तेरा | जा कर SP साहब से शिकायत कर दे मेरी और अब उन्ही से ट्रैक करवा लेना |

वो लड़की आज भी अपना खोया हुआ मोबाइल खोज रही है |

(ये वृतांत सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसका कल्पना से कुछ भी लेना-देना नहीं है| और ये पुलिस वाले आपके पास वाले थाने में ही पाए जाते हैं | यकीन न हो तो आजमा लें, ज़नाब | )

रेलवे का सफाई अभियान

Image

मैं ट्रेन से सफ़र कर रहा था | काफी उबाऊ यात्रा होने के कारण मैं दरवाजे के पास खड़ा था कि तभी एक व्यक्ति पान-मसाला खाते हुए आया और वाश-बेसिन में थूक दिया | मैं ये देख कर खुद को रोक नहीं सका

मैं – भाई साहब! आप तो पढ़े लिखे हैं, क्या ये बेसिन थूकने कि जगह है ? आप या तो बाहर थूकिये या थूक दान में | इसमें तो हाथ मुंह धोया जाता है न |

व्यक्ति – मैं पानी डाल देता हूँ |

मैं – फिर भी क्या ये थूकने की जगह है? अभी सुबह मैं हाथ धोने आया था तो पूरा पान-मसाला इसमें गिरा हुआ था | आपको पता है आज कल रेलवे कितनी सजग हो गयी है- साफ़ सफाई को ले कर | एक पूरी टीम चलती है सफाई के लिए | लेकिन वो भी क्या कर लेंगे जब हम ही अपनी आदत नहीं सुधारेंगे – वो कितना साफ़ कर लेंगे |

(वहां खड़े सभी लोग एकदम शांत हो गए थे और माहौल में आयी इस ख़ामोशी को देखते हुए मैंने दो मिनट बाद उस व्यक्ति से पुनः वार्तालाप प्रारंभ करते हुए कुछ इधर उधर की बात शुरू की )

मैं – आप कहाँ के रहने वाले हैं ?

व्यक्ति – गोरखपुर का |

मैं – गोरखपुर में कहाँ के ? मैं भी गोरखपुर का हूँ |

व्यक्ति – खजनी का |

मैं – अच्छा, काम क्या करते हैं ?

व्यक्ति (थोड़ा इधर उधर देखते हुए )- बस ट्रेन में ही चलता हूँ|

मैं – ये क्या काम है; ट्रेन में चलना ?

(वो शांत हो गया, मैंने फिर सवाल दोहराया तो उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने जवाब दिया )

दूसरा व्यक्ति – ये ट्रेन में चलने वाले सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर हैं |

(ये वृतांत सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसका कल्पना से कुछ भी लेना-देना नहीं है )

We are in top 100……Why not in top 25?

ImageImage

It all started with a visit to hallowed portals of Alma Mater during its golden jubilee celebration with @Himanshu. One glaring problem, which everyone mentioned, was Job or rather lack of it. The situation has deteriorated in the last couple of years with IT companies pulling the plug on the number of recruits. Most of our batch-mates decided to skip the meet and everyone at Malaviya was busy in the arrangement of welcoming Akhilesh Yadav, so we both had a lot of time interacting with final year and third year batch. We saw a sense of frustration and anger in the students and tried to channelize this in the right direction. We tried to put some methods in scattered effort they were putting. Some students @Umakant and @Mitin Dixit showed promise and gave it all.

When we came back and started interacting with HR professionals for Campus Placement, a common theme emerged from most of them- RANKINGS but our college stood nowhere in any sort of ranking. The idea to get ourselves in some sort of ranking was passed to @Mitin and team and they started working on it- How to get our college inducted in a list that is so close to the heart of recruiters.

One fine morning, a couple of days before the deadline of Outlook Ranking Survey, Mitin called me up to tell that they would not be able to send our entry to Outlook since the data required could not be arranged though they have run from Pillar to Post. Some of the Faculty had even called them “commission ke chakkar mein kya kaam kar rahe hain aap log?” Mitin was sounding very frustrated . I immediately called @Himanshu due to his good connections among Alumni. He called a no. of faculty and Alumni including @Gopal sir and within half an hour Mitin was on call with me and Himanshu. Himanshu directed him to go to P K Singh sir and collect all the data. For the next two days @Mitin and team ran from hostel to college to cyber café to post office and finally sent a well drafted report to Outlook.

The fruits of their labour has paid off- 88th rank in Top 100. I know, this is not a good rank as I sincerely believe we should be ranked much higher but as they say- something is better than nothing. Let’s put things in perspective- These Rankings are nothing but a marketing tool to attract prospective employers. Now, all of us can go to HR and tell them- look at this college, which features in top 100 colleges of this country- why don’t you go and pick students from there. They are very bright individuals like the one standing in front of you.

I know some very good institutes are missing from this list but they might not have opted to participate in this ranking like MMMEC never did before 2013. But, Hail the effort of these students and Faculty and also some Alumni members like @Himanshu and @Gopal sir who made this possible. At least, we are somewhere now.

There is also a perception that these rankings are sponsored. I can’t comment on the fairness of ranking altogether but I can assure you of one thing- MMMEC inclusion is purely a non-sponsored decision by Outlook team as no one from our college contacted any of the Outlook staff. The form was filled and couriered to the destination and then everyone forgot about this until the list was published.

GUYS, This is only a small step in the right direction to create BRAND_MALAVIYA. Now, administration has to wake up and aggressively take this task ahead. Jai Hind!!!!Jai Malaviya!!!